आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना से लामेश्वरी के व्यवसाय को मिला विस्तार, आय में हुई वृद्धि

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से हितग्राहियों लाभ मिल रहा है। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम रसेला की लामेश्वरी कोमर्रा को शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिलने से आज उनका परिवार ख़ुशी से जीवन-यापन कर रहा है।

लामेश्वरी पूर्व में एक छोटे से दुकान में कम्प्यूटर और फ़ोटोकॉपी का कार्य कर रही थी। ज़िला अंतव्यवसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित गरियाबंद में संचालित आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत लामेश्वरी कोमर्रा को 2 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया। जिससे वह अपने छोटे से दुकान को विस्तार किया। जिससे उनके व्यवसाय में तेज़ी आई और व्यवसाय अच्छा चलने लगा। व्यवसाय अच्छा चलने से उनके आमदनी में वृद्धि हुई है। आज उन्हें 20 हज़ार रुपए प्रतिमाह तक आय हो रही है।

लामेश्वरी बताती है कि इस योजना से हमें बहुत फ़ायदा मिला है। हमारे छोटे से दुकान को इस योजना से विस्तार मिला है। जिससे हमारे आय में वृद्धि हुई है। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version