गौठान के नाम पर की गई लाखों की अनियमितता, गौठान सुविधाविहीन,मवेशी सड़कों पर, जनता परेशान – राजेश यादव
भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ज़िला पंचायत के सभापति ने गौठान का किया निरीक्षण चौपाल लगाकर पंचनामा बनाया गया
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के आह्वान पर जाबो गौठान खोलवो_पोल प्रदेश व्यापी अभियान अंतर्गत आज भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ज़िला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने ज़िला-बलरामपुर, वाड्रफनगर के रघुनाथनगर क्षेत्र के जौराही, बेतो, चवरसरई, हरिगवां सरना, गैना, केसारी ग्राम पंचायतों के गौठानो का औचक निरिक्षण किया,
उन्होंने कहा कि गौठानो में लाखों रुपए खर्च हुए परंतु गौठान में एक भी गाय नहीं पाया गया, पैरा,पानी कुछ भी नहीं है ऐसे में मवेशी क्या खायेंगे, वहीं गोबर खरीदी के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है,भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद जिले में बने सभी गौठान सुने पड़े हैं। उन्होने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा 14वां 15वां वित मनरेगा की राशि का पूरा पैसा राज्य सरकार ने गौठानों में खर्च कर दिया फिर भी गौठान सुने पड़े हैं।
गौठान की वस्तु स्थिति देखकर बिफरे -भाजपाई
गौठान निरीक्षण के दौरान कई जगह सेड निर्माण के जगह लकड़ी नुमा छप्पर पाए गए,भ्रष्टाचार की सीमा लांघ दी गई है । गौठन निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष भगवानदास केसरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शकुंतला पोर्ते, महामंत्री राजकिशोर शुक्ला, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनोद जायसवाल, रामनारायण साहू, कुलदीप यादव रामचंद्रपुर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, सांसद प्रतिनिधी बिट्टू पाल, अतुल उपाध्याय, अमृत रॉय, लक्ष्मण रॉय, शंकर जायसवाल, अरविंद गुप्ता, सुदीप विश्वास सहित ग्रामवासी मौजूद थे।