रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद/राजिम। आस्था, अध्यात्म और संस्कृति का अनूठा त्रिवेणी संगम राजिम कुंभ कल्प का आज अंतिम दिन है, महाशिवरात्रि पर्व पर आज प्रदेशभर से पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने तड़के सुबह त्रिवेणी संगम में पर्व स्नान कर भगवान कुलेश्वरनाथ महादेव के दर्शन को लगे हुए हैं। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है।
आपको बता दें कि 24 फरवरी माघ पूर्णिमा से राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत हुई, जिसका आज महाशिवरात्रि पर अंतिम दिन है, इस विशेष पर्व पर कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।