गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में श्रमिकों की हित एवं गरिमापूर्ण जीवन सुदृढ़ करने जिला गरियाबंद के प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय में श्रम संसाधन केन्द्र स्थापित कर संचालित किया जा रहा है। विकासखण्ड गरियाबंद में संयुक्त जिला कार्यालय अंतर्गत नवनिर्मित बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 01 में, विकासखण्ड फिंगेश्वर के नगर पंचायत कार्यालय में, विकासखण्ड छुरा, विकासखण्ड मैनपुर एवं विकासखण्ड देवभोग अंतर्गत जनपद पंचायत कार्यालय में संवालित है।
श्रम संसाधन केन्द्र के माध्यम से श्रमिक परिवारों के सुविधाजनक जीवन यापन के लिए श्रमिक पंजीयन, संशोधन, नवीनीकरण तथा योजना हेतु आवेदन के लिए निःशुल्क ऑनलाईन आवेदन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों तथा समस्या निराकरण हेतु श्रम संसाधन केन्द्र में संपर्क किया जाकर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।