रिपोर्टर : सोमनाथ यादव
कुसमी/ बलरामपुर। कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल की अनोखी पहल से कुसमी थाना अंतर्गत लंबे समय से विभिन्न प्रकरण में न्यायालय द्वारा जारी किए गए 9 स्थाई वारंटी को धर पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया और एक वारंटी को राजपुर थाना को सुपुर्द किया गया।
बता दें कि बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बेरिया व शैलेंद्र पांडे वी कुसमी एसडीओपी इमानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन पर कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल के द्वारा थाना कुसमी के जवानों का टीम गठित कर विभिन्न प्रकारों में न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंटी की धर पकड़ करने के लिए टीम को थाना कुसमी से रवाना की गई थी जिसमें आज दिनांक को थाना कुसमी के टीम द्वारा लंबे समय से फरार नव वारंटी को घर पकड़ कर न्यायालय भेजा गया।