रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियबन्द। कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम के आयोजन अंतर्गत प्रदेश के 24.72 लाख से अधिक किसानों के खाते में 13,320 करोड़ रूपए की राशि किसानों के खाते में हस्तांतरण किये जाने को लेकर गरियाबंद जिले के छुरा नगर में सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जिसमें जिले के कलेक्टर एवं क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक के साथ क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों का संबोधन एवं सरकार की सभी गारंटी योजनाओं के बारे में उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों को दिखाया गया।
इस मौके पर किसानों को प्रति एकड़ 19,257 रूपए के मान से आदान की सहायता राशि प्रदान किया गया है।