कोतवाली पुलिस की सट्टा पट्टी पर कार्रवाई : 9 सटोरिया गिरफ्तार, 6 मोबाइल और 57725 नगदी जप्त
बलौदा बाजार। बलौदा बाजार कोतवाली पुलिस सट्टा पट्टी पर कार्रवाई करते हुए नौ सटोरियों को गिरफ्तार की है। आरोपियों से 6 मोबाइल और 57725 नगदी जप्त किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि 22 मई की रात कोतवाली की टीम अवैध सट्टा पट्टी पर कार्रवाई करने निकली। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग जगह पर अवैध रूप से लोगों को रुपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाने की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार पुलिस के द्वारा टीम बनाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान पहंदा रोड बलौदाबाजार आरोपी के किराना दुकान के पास चौरा में, ग्राम रसेडी में आरोपी के किराना दुकान, पहंदा रोड बलौदाबाजार में आरोपी के किराना दुकान के सामने, भैंसा पसरा बलौदाबाजार में आरोपी के घर के सामने, यदु खम्हरिया, ग्राम लुटुवा मे आरोपी के सटर वाले घर कमरा, ग्राम मोहतरा बजरंग चौक के पास, जनपत तिराहा के पास आरोपी के फल ठेला में, जनपद कार्यालय बलौदाबाजार के सामने आरोपी के सब्जी दुकान में घेरा बंदी कर आरोपियो से डाट पेन, कार्बन सट्टा पट्टी का नगदी रकम 57,725 रूपये एवं 5 नग मोबाईल स्क्रीन टच, 1 मोबाईल किपेड कुल 06 नग मोबाईल फोन किमती 45,500 रुपए कुल जुमला किमती 1,03,225 रुपए को जप्त किया गया। आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट और 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपियों के नाम
1. उत्तरा कुमार रात्रे पिता कपुर दास रात्रे उम्र 32 साल साकिन वार्ड क्रमांक पाहंदा रोड, बलौदा बाजार, 2. दुलारू निषाद पिता बाबूलाल निषाद उम्र 46 साल साकिन रसेडी, 3. लेमन प्रसाद देवांगन पिता परस राम देवांगन उम्र 57 साल साकिन पाहंदा रोड बलौदा बाजार, 4. पवन टण्डन पिता प्रभुराम टण्डन उम्र 20 साल साकिन भैसा पसरा बलौदा बाजार, 5. ईतवारी राम जांगडे पिता स्व० लेडगाराम जांगडे उम्र 55 वर्ष साकिन यदु खम्हरिया, 6. राजू ध्रुव पिता शंकर लाल ध्रुव उम्र 47 साल साकिन लटुवा, 7. खेलचंद यादव पिता पहर सिंह यादव उम्र 30 साल साकिन मोहतरा, 8. बालकिशन धृतलहरे पिता स्व० नाथू धृतलहरे उम्र 48 वर्ष साकिन पंचशील नगर वार्ड सोनपुरी रोड, 9. राजू साहू पिता लेखराम साहू उम्र 22 वर्ष साकिन संजय कालोनी बलौदा बाजार को गिरफ्तार किया गया।