जुए के खिलाफ कोरबा पुलिस की कार्रवाई : 8 जुआरी गिरफ्तार

कोरबा। जुए के खिलाफ कोरबा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में कटघोरा पुलिस ने रजकम्मा और बिंझरा के जंगल में जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 11 हजार 300 रुपए नकदी रकम और तीन बाइक जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम को मुखबीर के माध्यम से  सूचना मिली थी, कि जंगल में जुए की फड़ सजी हुई है, जिसके आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। रजकम्मा जुए के फड़ से 5600 और चार जुआरी जबकि रजकम्मा के फड़ से भी चार जुआरी और 11 हजार 300 रुपए नकदी रकम और तीन बाइक जब्त की है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधीनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version