कोंडागांव @ रूपेंद्र कोर्राम । शासकीय हाई स्कूल एवं माध्यमिक शाला जिर्रापारा के छात्र छात्राओं को संस्था के प्राचार्य राजेश मरई के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चंन्द्रयान 3 का सफलतापूर्वक लैंडिंग को स्मार्ट टीवी के माध्यम से शाला में दिखाया गया। जिसे देखकर समस्त छात्र छात्राएं काफी उत्साह पूर्वक देख कर खुश हुये। इस दौरान संस्था प्रमुख राजेश मरई, गुड़ीया मरकाम, अखिलेश कुमार राय, खिलेश्वर साहू,योगेश कुंजाम, संगीता साहू, दीपक साहू,बिनुक राम राणा आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान इसरो टीम चंद्रयान सहित समस्त वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।