कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा ।
इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में कोलकाता को 5 में जीत मिली है। जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है । टीम के पास 10 अंक हैं। वहीं राजस्थान को भी इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में विजय हासिल की है जबकि 6 में हार गई है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं।