केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया

बेंगलुरु। आरसीबी और केकेआर के बीच 10वां मुकाबला खेला  गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए केकेआर को 183 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में केकेआर की टीम ने आसानी से टारगेट को हासिल कर लिया। केकेआर को ओपनर्स ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। फिल साल्ट 30 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ अंदाज में 47 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 39 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। वेंकटेश अय्यर ने 50 रन बनाए। केकेआर ने आरसीबी की टीम को यह मुकाबला 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में केकेआर 183 रनों का पीछा कर रही थी। जिसे उन्होंने तीन विकेट खोकर 16.5 ओवर में अपने नाम कर लिया। यह केकेआर की लगातार दूसरी जीत है।

Exit mobile version