किरंदुल के विद्युत पोल जंग लगकर हुई जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा

रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके

किरंदुल। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल मैं मुख्य बाजार के सामने स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण बोर्ड की विद्युत पोल बुरी तरह से जंग लगकर जर्जर हालत में लगी हुई है। कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।

न जाने ऐसे और कितने पोल हैं किरंदुल के अंदर जिसकी हालत इस तरह से जर्जर पड़ी हुई है। जिस पर ध्यान देने वाला भी कोई नहीं।

Exit mobile version