किरंदुल नहीं बजेंगी कानफोड़ू डी जे और प्लास्टिक के गिलास कटोरी चमच्च पर प्रतिबंध
किरन्दुल क्षेत्र के गणेशोत्सव समिति की बैठक थाना किरन्दुल में संपन्न, बनी विभिन्न मुद्दों पर सहमति
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। दिनांक 06.09.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना परिसर किरन्दुल में गणेशोत्सव एवं विभिन्न कार्यक्रम के आयोजनों के लिए तहसीलदार बड़ेबचेली- जिवेश सोरी, थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद कुमार साहू, नगर पालिका सीएमओ शशिभूषण महापात्र, सर्व सनातन हिन्दू समिति किरन्दुल से आजाद सक्सेना, विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के. राजी एवं पूर्व पार्षद मनोज छालीवाल की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक ली गई, जिसमें चर्चा के दौरान त्यौहार को सौहाद्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाने के लिए सभी समुदायों की सहभागिता अनिवार्य होने के संबंध में समझाईश दिया गया।
बैठक में 22 गणेश उत्सव समिति के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे। मीटिंग में सभी गणेश उत्सव समिति को निम्न समझाईश व दिया गया।
1. मंडप के आसपास पार्किंग की उचित व्यवस्था की जावे।
2. गणेश उत्सव समिति के प्रत्येक पंडाल में स्थित फ्लैक्सी में जिम्मेदार पदाधिकारी का नाम मोबाईल नंबर अंकित होना चाहिये।
3. रोड को ब्लाक ना करें।
4. ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगी व तय समय सीमा व निर्धारित साउंड में बजावें।
5. प्रतिमा विसर्जन निर्धारित तिथि 16.09.2024 व 18.09.2024 को ही करें।
6. गाड़ी में डीजे लगाकर चलाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग हाईकोर्ट के निर्देशानुसार करने के निर्देश दिए।
7. गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए रूट चार्ट तय कर बंगाली कैंप के तालाब में विसर्जन स्थान निर्धारित किया गया है।
8. प्लास्टिक से बानी कटोरी ग्लास चमच्च का उपयोग प्रतिबंध है, इसका उपयोग नहीं किया जाएगा।
तहसीलदार जीवेश सोरी ने कहा की अभी पुरे भारत मे सरकार का सफाई पखवाड़ा चल रहा है और सभी सफाई का ध्यान रखे प्लास्टिक का उपयोग ना करें।
वही नगरपालिका मुख्य अधकारी ने सभी समिति से निवेदन किया की प्लास्टिक से बानी गिलास कटोरी चमच्च का उपयोग ना करें, उसकी जगह पेपर से बने दोने गिलास और लकड़ी से बानी चमच्च का उपयोग करें पेपर के बने दोने और लकड़ी की चमच्च सस्ती भी है और इस से पर्यावन को भी नुकशान नहीं होगा।