खड़गे ने केंद्र सरकार पर जमकर किया प्रहार, कहा मोदी सिर्फ वादा करता है करता कुछ नहीं
महासमुंद। जिले के हाईस्कूल के मैदान से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा। अब केजी से पीजी तक, मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई फ्री, पांच सौ रुपए गैस में छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मिलेगी सब्सिडी, 2 सौ यूनिट तक बिजली फ्री।
हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महासमुंद जिले में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को जीतने की अपील की। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा नरेंद्र मोदी सिर्फ वादा करता है करता कुछ नहीं। केंद्र की मोदी सरकार को सिर्फ और सिर्फ जुमले बाजी करना आता है। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी देश को आजादी दिलाने वालों को गाली देते हैं। झूठ बोलना मोदी का काम है, लेकिन कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है उसे निभाने वाली पार्टी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत जोड़ों यात्रा पैदल किया। कांग्रेस किसान, गरीब, आम इंसान की पार्टी है जो आम जनता के लिए काम करती है। भारतीय जनता पार्टी धर्म मजहब की राजनीति कर सिर्फ और सिर्फ लोगों को लड़ाने का काम करती है। इस जैसी सरकार को हमे उखाड़ फेकना है और हांथ के पंजे पर बटन दबाना है।