सूने मकान में चोरी करने वाले दो चोरों को खमतराई पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। खमतराई के एक सूने मकान में चोरी करने वाले दो चोरों को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी रकम बरामद की गई है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकरी के साहूपारा, नीम डबरी, खमतराई निवासी मनोज साहू 16 अप्रैल को सपरिवार बाहर गए थे। इसी बीच चोरों ने इनके घर पर धावा बोला। 19 अप्रैल को जब परिवार वापस आया तो इन्हे चोरी का पता चला। प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 406/24 धारा 457, 380 भदवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी नीम डबरी नहरपारा खमतराई निवासी राज विश्वकर्मा एवं अमरदास कुर्रे उर्फ सूरज को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया।

जिस पर आरोपी राज विश्वकर्मा एवं अमरदास कुर्रे उर्फ सूरज को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 25,575/- रूपये जुमला कीमती लगभग 55,000/- रूपये जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी
राज विश्वकर्मा पिता उत्तम विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी नीम डबरी नहरपारा खमतराई थाना खमतराई रायपुर।
 अमरदास कुर्रे उर्फ सूरज पिता राजेन्द्र प्रसाद कुर्रे उम्र 20 साल निवासी नीम डबरी नहरपारा खमतराई थाना खमतराई रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन.सिंह थाना प्रभारी खमतराई, सउनि. जगदम्बा तिवारी, प्र.आर. रमेश यादव, आर. सुदीप मिश्रा, विकास सिंह, मनमोहन तंदुलाने एवं भेनू लोधी थाना खमतराई की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Exit mobile version