जिला स्तरीय तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में शासकीय हाई स्कूल गिरसूल की छात्रा खंबेश्वरी चक्रधारी को मिला प्रथम स्थान
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर । जिला प्रशासन गरियाबंद की अभिनव पहल पर बोलेगा बचपन अभियान कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें जिला भर के छात्र छात्राओं ने विविध विधाओं पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । देवभोग विकासखंड के अंतर्गत संचालित शासकीय हाई स्कूल गिरसूल, विकासखंड-देवभोग की छात्रा कुमारी खंबेश्वरी चक्रधारी ने तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व ब्लॉक का नाम रोशन किया।
विजेता प्रतिभागियों को गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा पुरस्कृत किया गया, ज्ञात हो कि विजेताओं ने गरियाबंद जिला में देवभोग ब्लॉक का नाम रोशन किया है। कुमारी खंबेश्वरी चक्रधारी को संस्था का नाम रोशन करने के लिए संस्था प्रमुख लक्ष्मी ध्रुव 1000 रूपये से सम्मानित किया एवं संकुल समन्वयक जे. के. साहू जी ने 500 रूपये से पुरस्कृत किये ।शासकीय हाई स्कूल गिरसूल के शिक्षकों ने कलेक्टर आकाश छिकारा,कार्यक्रम प्रभारी द्वय मनोज केला,श्याम चंद्राकर को आभार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों की कला निखारने का अवसर प्रदान करने के लिए आप सभी को सादर सहृदय धन्यवाद ।