शिक्षक दिवस पर केशकाल के शिक्षक-शिक्षिका हुए सम्मानित
रिपोर्टर : रूपेंद्र कोर्राम
कोण्डागांव/बस्तर। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला कोंडागांव में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान 2024 में कोंडागांव जिला के शिक्षक शिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया।
जहां केशकाल विकासखंड से चयनित शिक्षक, शिक्षा दूत पुरूस्कार के लिए देवेन्द्र प्रताप सिंह कुपाल ,प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला कुएं, तमन्ना पटेल सहायक शिक्षिका प्राथ.शाला बटराली, यशोमति ठाकुर, सहा. शिक्षिका प्राथमिक शाला सवाला एवं ज्ञानदीप पुरूस्कार के लिए चयनित शिक्षक संत राम सप्रे शिक्षक पूर्व माध्य.शाला पीपरा एवं केशकाल विकासखंड से उत्कृष्ट प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला से जगत राम नेताम प्राथ.शाला नयापारा बेलगांव, निर्मल तिवारी प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला कुकड़ादाह को सम्मानित किया गया व सेवानिवृत हुए शिक्षक शिक्षिकाओं मानकु राम नाग, निहाल सिंह नागे, ललित राम पोया, नारद वट्टी, धरम नेताम, जय लाल नाग, सगराम नेताम फुलमी ध्रुव, सावित्री नेताम, राजकुमारी नरेटी आदि सम्मान समारोह के अतिथि लता उसेंडी़, विधायक कोडागांव, कुणाल दुदावत कलेक्टर, शश देवचंद मातलाम जिला पंचायत अध्यक्ष आदि अतिथियों ने सभी शिक्षको को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना किए।
कार्यक्रम के मुख्य संचालक आदित्य चांडक जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव व सहयोगी के रुप में समस्त बीईओ, बीआरसी सभी कर्मचारी व बच्चे रहे।