100 लीटर जल उठा कर महाकाल की कावड़ यात्रा शुरू

बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। सावन के पावन महीना शुरू होते ही भक्ति भी बढ़ चढ़ कर दिखने लगती है। इसी क्रम में बलरामपुर के पुरान डीह निवासी दीपक यादव (खेसारी) इस सोमवार को सरनाडीह के चनान नदी से 100 लीटर जल अपने कंधों पर उठाकर लगभग 17 किलोमीटर दूर तातापानी तपेश्वर महादेव मंदिर मंदिर में शिवजी को अर्पित करेंगे l

इसके लिए उन्होंने आज सुबह ही कावर यात्रा शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि बलरामपुर जिले में तातापानी तपेश्वर महादेव मंदिर छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है, यहां दूर दूर से लोग तातापानी घूमने आते हैं।

इससे पहले भी दीपक ने इस साल सावन के पहले सोमवार को अंबिकापुर के शंकर घाट से 70 लीटर जल उठा कर पैदल 70 किलोमीटर दूर कैलाश गुफा में शिवजी को जल अर्पित किया था और आज तातापानी में जल अर्पित करेंगे l

Exit mobile version