हमर प्रदेश/राजनीति
Kanker : राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन प्रस्ताव 31 अगस्त तक
कांकेर। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 हेतु 31 अगस्त तक नामांकन प्रस्ताव ऑनलाईन चाही गई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार नवोन्मेष, शैक्षिक सेल, कला तथा स्कूल, समाज कल्याण तथा अधिमान्य बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण और सराहनीय उपलब्धियां दर्शाने वाले बच्चों को प्रदान किए जाते हैं। पुरस्कृत प्रत्येक बच्चे को एक पदक 01 लाख रूपये का नकद पुरस्कार तथा 10 हजार रूपये के पुरस्कार वाउचर और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए संबंधित क्षेत्र में पात्रता रखने वाले ऑनलाईन पोर्टल
https://awards.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।