कांकेर @ धनंजय चंद। कुरेनार में साधुराम गोटा भूमिया इसरु राम गोटा पटेल ,अर्जुन सिंह गोटा छोटा पटेल ,निर्गु राम गोटा सरपंच एवं समस्त ग्रामणों की उपस्थिति में गोटुल और शीतला मंदिर प्रांगण में परम्पारिक विविध कार्यक्रम के माध्यम से क्रीड़ा रोधी दिवस एवं फसलों की बृद्धि, विकास, अच्छी उत्पादन का संभावना हेतु वस्तुवादी रीति रिवाज आयोजन कर कार्यक्रम किया।साधुराम गोटा भूमिया ने भूमिपूजन किया।
पारंपरिक रिवाज अनुसार ग्राम के भुमिया द्वारा ही धरती माता की साधना किया जाता है। सामाजिक मान्यता और पौराणिक अधिकार के मुताबिक़ ग्रामीण भूमिया द्वारा ही धरती माता की साधना करते है।अर्जुन सिंह गोटा छोटा पटेल ,साधुराम गोटा भूमिया ,रामजी कुमेटी आदि ने कहां है कि हम अपने गांव की बुजुर्गों के नेतृत्व एवं दिशानिर्देश पर वर्तमान युवा पीढ़ी एकत्रित होकर घर – घर स्वच्छता अभियान चलाते हुए प्रत्येक घर की कचरा उठा कर उस कुड़ा- कचरे को एकत्रित करते हुए कचरे से होने वाली जिवाणुओं विषाणुओं को गांव से दूर भगाने की अपील करते है।
गंदगी, रोगाणु विष्णु हमारा गांव छोड़ो हमारी फसलो एवं ग्राम के समस्त सदस्यों को रोग मुक्त रहे यह संकल्प पाठ पढ़ा कर सारी बुराईओं से सुरक्षित रहने ग्राम के सभी सदस्यों की एकता अखण्डता की शक्ति को और मजबूत करते है।यह परंपरा समस्त ट्रायवेल ग्रामों में आयोजित किये जा रहे है प्रत्येक गांव को सुरक्षित रखने कि पारंपरिक उपायों का उपयोग किया जा रहा है ।निर्गु राम गोटा सरपंच मतिराम दुर्गा उमेश महारा रामजी कॉमेडी मति राम दुग्गा, मटकी मट्टामी लक्षमण कोवाची,विशू मट्टामी, सुकरु कुमेटी, मनाय कुमेटी, नाजु दुग्गा, गनेश दुग्गा,रम्मा गोटा दुरगु गोटा,नालु मट्टामी, कन्हैया लाल आदि उपस्थिति रहे।