कांकेर शहर बना जंगल सफारी, आए दिन रोजाना दिखते हैं भालू, लोगों में दहशत

कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर शहर जंगल सफारी बना। आए दिन रोजाना भालू व जंगली जानवरों आना जाना का रहता है। दिन दहाड़े सड़कों व गली मौहल्लों पर भालू घुमते नजर आते हैं। आज सुबह भी शहर के माझा पारा वार्ड के गली में लोगों के घर के सामने से दो भालू घुमते नजर आए। भालू को देख लोगों में दहशत है।

आसपास सड़कों पर टहलने वाले लोग भालू को देख जान बचाने घर में छुपे है। वहीं सड़क पर टहलने वालों ने भालू का वीडियो मोबाइल में कैद किया। कांकेर शहर के माझा पारा वार्ड का पूरा मामला है। कांकेर वन विभाग मौके पर पहुंची।

Exit mobile version