कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष विजय मंडावी के मार्गदर्शन में गुणवत्ता विहीन वर्मी कंपोस्ट खाद- बीज एवं छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के किसानों के वादाखिलाफी विषय को लेकर नया बस स्टेंड के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय घेराव करने के लिए जा रहे कार्यकर्ताओं को आधे रास्ते में रोका गया, जहां पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया । वही धरना प्रदर्शन व घेराव कार्यक्रम में पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी ,पूर्व विधायक अंतागढ़ भेजराज नाग जिला अध्यक्ष सतीश लाठिया समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।