हमर प्रदेश/राजनीति
कांकेर बजरंग दल के प्रांत सहमंत्री घनश्याम चौधरी ने ली प्रेसवार्ता, कहा – 9 सितम्बर से ग्राम गिधाली से प्रारंभ होगी शौर्य जागरण यात्रा
कांकेर @ धनंजय चंद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कांकेर ने शौर्य जागरण यात्रा पूरे भारत में निकलनी वाली है जिसे लेकर बस्तर संभाग में 9 सितम्बर से ग्राम गिधाली से शहीद गणेश कुंजाम के स्मारक से पूजा अर्चना माल्य अर्पण कर यात्रा प्रारंभ होगी ,जिसका आज बजरंग दल के प्रांत सहमंत्री घनश्याम चौधरी ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया । और उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल ने युवाओं को संगठित कर शौर्य जागरण कर राष्ट्रभक्ति की भावना एवं समाज सेवा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शौर्य जागरण यात्रा निकाला जायेगा । ग्राम गिधाली से जगदलपुर तक होगी जो 9 सितंबर से 15 सितंबर तक रहेगी ।