न्युज डेस्क। डबरा के ग्राम सोसा के चक से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक कलयुगी मां ने अपने 25 दिन के नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है फरियादी पिता अपने 25 दिन के नवजात बेटे के सब को लेकर डबरा सिटी थाने आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने पहुंचा है जहां पुलिस ने आरोपी मां को अभिरक्षा में लेकर फरियादी पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं पर फरियादी पिता मुकेश जाटव की माने तो उसकी पत्नी ने ही अपने 25 दिन के नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या की है, पिता जब रात में पेशाब करने के लिए उठा तब उसे बच्चा खेलता हुआ मिला जिस पर उसने माँ से बच्चे को सुलाने की बात कही जब सुबह पिता की आंख खुली तो उसका बेटा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.
जिसकी शिकायत को लेकर फरियादी पिता मुकेश जाटव डबरा के सिटी थाने पहुंचा जहां पर पुलिस ने फरियादी पिता की शिकायत पर आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी महिला ने अपने ही पुत्र की हत्या क्यों की फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है, क्या आरोपी माँ मानसिक रूप से विक्षिप्त है इसकी जांच भी पुलिस अभी कर रही है, फिलहाल पुलिस ने बच्चों के सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।