रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। इस नवरात्रि मां भगवती के आगमन के साथ ही रीवा को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही रही है। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में बनकर तैयार बेहद खूबसूरत अटल पार्क का 3 अक्टूबर को लोकार्पण किया जाएगा. मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल इसका लोकार्पण करेंगे. इस मौके को और खास बनाने के लिए मशहूर गायक कैलाश खेर भी रीवा में होंगे।
सिविल लाइन क्षेत्र में 3 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल अटल पार्क का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान भव्य भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध सूफी व पार्श्व गायक कैलाश खेर भक्ति गीतों का समा बांधेंगे. इसे लेकर रीवा में तैयारियां जोरों पर हैं।
प्रदेश के साथ ही अगर रीवा की बात करें तो यहां पर एक के बाद एक लगातार कई विकास कार्यों की झड़ी लगी है। डिप्टी सीएम का क्षेत्र होने का फायदा भी शहर को मिला है. शहर को सुंदर और स्मार्ट बनाने के लिए खुद उप मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से विकास कार्यों का निरीक्षण भी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सिरमौर चौराहे पर स्थित भव्य थर्ड लेग फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया था. इसके बाद अब फ्लाई ओवर ब्रिज के पास ही बड़े शहरों की तर्ज पर बनकर तैयार हुए अटल पार्क का आगामी 3 अक्टूबर को लोकार्पण किया जा रहा है।
10 एकड़ में बना है रीवा का अटल पार्क :
बता दें कि सिविल लाइन कॉलोनी में 70 वर्ष पुराने 50 से ज्यादा खंडहर शासकीय भवन को गिरा कर करीब 10 एकड़ जमीन मुक्त की गई थी. इसी जमीन पर शहरवासियों के लिए एक व्यवस्थित और विशाल पार्क का निर्माण कराया गया है। पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. 3 अक्टूबर को डिप्टी सीएम की उपस्थिति में पार्क का लोकार्पण होने जा रहा है और इस अवसर पर मशहूर गायक कैलाश खेर अपने गीतों की प्रस्तुतियां देंगे।
जल्द होगा रीवा एयरपोर्ट का भी लोकार्पण :
इसी कड़ी में जल्द ही चोराहटा में बनकर तैयार हुए भव्य रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण होने वाला है. इस एयरपोर्ट से यात्री अब रीवा से भोपाल और इंदौर के साथ ही हैदराबाद के लिए भी सीधी उड़ान भर सकेंगे, जिसकी तैयारिया भी की जा रहीं है. रविवार को आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, ” 3 अक्टूबर को सिविल लाइन में बनकर तैयार हुए अटल पार्क का भव्य लोकार्पण किया जाएगा। आयोजित समारोह में मशहूर गायक कैलाश खेर अपने मधुर गीतों से लोगो को मंत्रमुग्ध करेंगे और इस भव्य पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम को हम उत्सव के रूप में मनाएंगे.”
23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडिस्ट्री कॉनक्लेव :
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा, ” इसके साथ ही आगामी 23 अक्टूबर को रीजनल इंडिस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन भी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा रीवा में किया जाएगा जिससे रीवा ही नही पूरे विंध्य में औद्योगिक विकास के लिए बड़ा निवेश होगा. रीवा में फूडपार्क आईटी पार्क का भी जल्द निर्माण शुरू होगा, जिससे हजारों लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा.”