किडनी पीड़ित बीमारी के कारणों का पता लगाने जंबो टीम पहुंची सुपेबेडा, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के किडनी बीमार पीड़ित गांव सुपेबेडा में बीमारी के कारणों का पता लगाने और पीड़ितो को राहत देने बनाई गई नई कमेटी के अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के एम डी डॉक्टर जगदीश सोनकर ने अपनी जंबो टीम के साथ सुपेबेडा पहुंचे।

कलेक्टर दीपक अग्रवाल के साथ सुपेबेडा पहूंची टीम ने पहले तो मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया, फिर सुपेबेड़ा अस्पताल पहुंचे जहा ग्रामीण व मरीज से सीधी बात कर उनकी तकलीफ, उनकी जरूरत और हालत पर लगातार दो घंटे चर्चा कर जानकारी कलम बद्ध करते रहे। इस दरम्यान टीम ने डायलिसिस करा रहे प्रदीप क्षेत्रपाल के घर पहुंच पीड़ित से भी बात किया। मितानिन, ग्रामीण व लोकल अफसरों से भी दल ने फीड बेक लिया।

आपको बता दे की पिछले 20 सालो में गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लाक के ग्राम सुपेबेडा में 140 किडनी मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीच रोकथाम के लिए किए गए प्रयास भी बेनतीजा साबित हुआ है। भाजपा दोबारा सत्ता में आते ही अब नए सिरे से सुपेबेडा की सुध लेना शुरू कर दिया है। डॉक्टर जगदीश सोनकर ने कहा की हालात पर सरकार से चर्चा कर, उसके निदान के लिए आगे बेहतर कार्य योजना बनाया जाएगा।

Exit mobile version