थाने में पत्रकार किशोर रामटेके ने आज़ाद सक्सेना के खिलाफ की शिकायत

किरंदुल। कोड़ेनेर ग्रामपंचायत में हो रहे 10 किलो सरकारी चावल के खेला का मामला उजागर होने के बाद अब तक की सब से गन्दी और गिरी हुई पत्रिकारिता का नमूना किरंदुल के कुछ पत्रकारों के द्वारा देखने को मिला है।

शासकीय उचित मूल्य की दुकान के मामले मे लगी खबर से इतना बौखला गये की मर्यादा ही भूल गये और महिला मित्र की छबि की धज्जिया उड़ा डाली, महिला के द्वारा पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा को जो शिकायत की गई थी उसमे कही भी जिक्र नहीं है की मै तुमको और तुम्हारे मामा को देख लुंगी, लेकिन आज़ाद सक्सेना और उनके साथी कुछ पत्रकारों ने पत्रकार और महिला मित्र की निजी रील वीडियो को वाइरल किया और साथ ही अभद्र शब्दों का उपयोग करते हुए टिप्पणी की।

जिसके और अखबारों में प्रकाशित कर सोशल मीडिया में फैलाया, जिस से पत्रकार और महिला मित्र की सामाजिक छबि दुंदली हुई है, साथ ही कुछ ऐसे शब्दो को लिखा गया है, जिसके कारण आज पत्रकार किशोर कुमार रामटेके ने पुलिस थाना में जा कर लिखित शिकायत की है। ऐसे जो जो अख़बार मे प्रकशित हुआ है ऐसे अखबारों के रिपोर्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही हो।

Exit mobile version