तमनार पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की तस्करी करते आरोपी को किया गिरफ्तार
रायगढ़। साइबर सेल और तमनार पुलिस की संयुक्त टीम ने तमनार, घरघोड़ा और आसपास क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करते हिमांचल बेहरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा बेहरा क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब की सप्लाई करने की मुखबीर से मिली सूचना पर हिमांचल पुलिस की रडार में था।
इसी दिशा में एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर आज शाम साइबर सेल और तमनार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तमनार, घरघोड़ा और आसपास क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी हिमांचल बेहरा निवासी टेरम, घरघोड़ा को पकड़ा गया है।
तलाशी के दौरान वाहन में अंग्रेजी और देशी प्लेन शराब के 100 पाव अवैध शराब जिसका बाजार मूल्य करीब 20,000 रुपए है। हिमांचल बेहरा के पास शराब परिवहन का कोई कागजात नहीं था। पुलिस टीम द्वारा गवाहों के सामने अवैध शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन की जब्ती कार्यवाही की गई है। थाना तमनार में आरोपी हिमांचल बेहरा पिता नत्थू बेहरा 45 साल निवासी टेरम थाना घरघोड़ा पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।