मोहला। बस्तर-महाराष्ट्र में लगातार नक्सल मोर्चे पर मिल रही एक के बाद एक कामयाबी के बीच मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एंटी नक्सल यूनिट को फिर से एक और बड़ी सफलता मिली है।
सोमवार को गढ़चिरौली एंटी नक्सल यूनिट C 60 और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सल सेल से मिली जानकारी के अनुसार पेरमिली दलम के तीन खूंखार नक्सलियों को आज मुठभेड़ में मार गिराया गया है। मौके से मृत नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किया गया है। दो अन्य माओवादीयों के शव के साथ साथ हार्डकोर डीवीसी का शव भी बरामद किया गया है।