नेशनलपार्क इलाके में माओवादी उन्मूलन के नाम से 60 कमांडो के साथ चलाए संयुक्त अभियान
संवाददाता : रवि गांधरला
बीजापुर। छातीसगढ़, महाराष्ट्र तेलंगान सरहदी नेशनलपार्क इलाके में माओवादी उन्मूलन के नाम से सीआरपीएफ, डीआर जी, एसटीएफ, बस्तर फाइटरस, ग्रेहाउंडस एवं सी – 60 कमांडो के साथ चलाए संयुक्त अभियान में गांवों पर बर्बरतापूर्वक हमलों को अंजाम दिये हैं।
छतीसगढ़ में सतासीन होते ही डबल इंजन भाजापा सरकार जनता पर पाशविक हमले शुरु किया हाल ही में बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में माओवादी उन्मूलन अभियान के नाम से दिसम्बर 24 तारीख में 20 बड़ी गाडियों 30 मोटरसाइकिलों से रातो-रात पट्नम, उल्लूर, मट्टिमरका, जंगल में पुलिस बलों को लाकर छोड़ दियें हैं।
इसके अलावा कुटरू, करकेली, बेदरे, रानीबोदली, फरसेगढ़, तोयनार, कैम्पों से रातों – रात आए सैंकड़ो सुरक्षाबल, 25 तारीख में पंदलम पहाड़ियों से आकर 26 तारीख सुबह अन्नापुर पेदाकाकलेर, पेनकुदूर, गुण्डाम, सफीमरका, पिल्लूर, मारवाड़ा, कान्डालाप्रति, कोण्डापाड़गू, नेलमाड़गू, आरापल्ली, एड़ापल्ली, इरपागुटटा, पाल्सीगुण्डापुर, पेदागुण्डापुर, बड़ेआलवाडा, मुकावेली, एलगण्ड्राम, करेमरका, गुज्जकोंटा,कचलाराम, कोरंजेड़, बंदेपारा, आदि गांवों पर हमला कियें हैं। आस-पास जंगल, पहाड़, नदी नालों को भी छानबीन किया गया यह अभियान 24 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक चलाया गया। इस दौरान अपनें – अपनें खेत में काम करने गयें जनता को पुलिस फोर्स से भयभित होकर तितर-बितर हुए इन में कुछ लोग अभी भी लापता हैं।
इस अभियान में आए सुरक्षा बलों द्वारा उपरोक्त गांवों के लोगों को पकड़कर बेदमपीटना, डराना-धमकाना गिरफ्तार करना घरो में घुसकर पैसे कपड़े चांवल साग – सब्जीयाँ एवं मुर्गा आदि दैनिक समान लूटे गए हैं। जैसे पाल्सीगुण्डापुर गाँव में सुरक्षा बलों ने उद्दे पाण्डू, के बगीचा से 20 किलों हरी मिर्ची तोड़ कर लेकर गए हैं, वेलादी बिक्का के घर वालों को भगाके खाना खायें हैं, तेलम पड़गा, के घर से मुर्गा माँस 2 किलों ले गयें है, और 2 बर्तन ले गये। मुकावेली गांव में कुड़ियाम छोटू के घर से 5600 सौ रुपये और 10 किलो टमाटर 10 किलों कोचाय, 20 लीटर महुआ दारू ताड़ी 20 लीटर भी पीयें हैं। वेड़जा आयतू के बगीचा से10 किलों हरी मिर्च चोरी किये हैं,नरगों कुम्मा के बगीचा से 40 किलों हरी मिर्च उद्दे सम्मा के घर से चांवल 50 किलों महुआ दारू10 लीटर, मंगलू कुम्मा के घर से कुम्हाड़ा10 kg. टमाटर 10 kg. चोरी कियें । वेड़जा चिन्ना के घर से 5 लीटर तेल 7 kg मिर्ची पावउडर दरवाजा तोड़ कर लेकर गयें हैं कुम्मा रमेश के घर में बना हुआ खाना को खायें हैं टमाटर 20 kg, बैंगन 30 kg., हरी मिर्च 20 kg.पेदागुण्डापुर गांव से बकरी का माँस एक बोरी लेकर गये हैं।
बडे आलवाड़ा गाँव के वड्डे बुधू के घर से 5kg. नमक तम्बाकू 1 Kg. एक चूना डिब्बा, एक मोबाईल, वडडे चिन्ना, के घर से 10kg हरी मिर्च 5Kg टमाटर 2 मुर्गा, वड्डे रूसी के घर से लूहार पेंट दो नग शर्ट 1 नग गुलेल 5 नग मोबाईल फोन को लूटकर ले गए हैं और लगभग चार किलों पक्का हुआ चांवल को भी खाकर गये हैं। तीन दरवाजों को तोड़ – पोड़ कियें हैं। वड्डे सन्नू के घर से मोबाईल एक नग और सोलर प्लेट 1 नग बैटरी 1 नग को तोड़ – पोड़ कियें हैं। एडापल्ली गांव से अतराम विनोद का लोहर समान को भी लेकर गये हैं। मुरा गयता का घर से चाकू 1 मुर्गा 1 ले कर गये हैं। धान मिंडाई करने वालों के लिए बना हुआ खाना में जहर मिला दिया गया हैं गांव का बड़ा गंजी ( बर्तन ) को डीआरजी बलों ने तोड़ – पोड़ कियें हैं। पेदकाकलेर गांव को रातों – रात घेराव कर सुबह 5 बजे 2 लोगों को पकड़कर बहुत मार – मार कर ले जाते समय गांव के महिलाएं जाकर पुलिस बलों व डीआरजी बलों के साथ लड़कर चुड़ाकर लाए हैं उसी गांव के मेटटा वंगा, मेट्टा राजू, मेटटा वंगा, मेटटा गुड्डू, वेलादी ममता, मेटटा उमेश, मेटला डिल्लू, मेटटा नागेश, वेलादी सोनू, मेटटा मूरा, के साथ 15 साल की नाबालिक प्रमिला से छेड़छाड़,यातना मार पिटकर छोड़ दियें है। पेनकुदूर गांव के डोड्डी रामचन्द्रम नाम के ग्रामिण को पकड़कर बहुत पिट – पिट कर लेकर गयें।
अरापल्ली गांव के चिड़ेम सम्मैया, बोर्रा उमेश, तालाण्डी मुकेश, वेलादी गणेश, वेलादी गिल्ला समेत दो महिलाएं गोटा पाली, गोटा पोरिये, को पकड़कर बेदाम । पिटाई करके छोड़ दियें हैं। एलीगण्ड्राम गांव के मान्ड्रा बंडे करेमरका सग्गा जाते समय बीच रास्ते में पकड़कर ले गये हैं। और अभी भी घर के परिवार बहुत चिन्तित हैं, बड़े आलवाड़ा गाँव के तीन लोग वड्डे सन्नू, वड्डे बुधू, वड्डे जोगी,उन्हीं के घर से पकड़कर क्रुर यातना देते हुऐं ले गये हैं। और इन्हें बीजापुर कोतवली
थान में ले जाकर छोड़े दियें हैं। इनमें से डोडी रामचन्द्रम को नहीं छोड़े हैं।इन्हें नहीं छोड़ने पर हम सब मिलकर उग्र अंदोलन करेंगे।