एमसीसी लागू होते ही होगी सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही
बलरामपुर। निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह की उपस्थिति में राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली गई। बैठक में आदर्श आचार संहिता के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही की जाने वाली संपत्ति विरूपण की कार्यवाही के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के साथ पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, जो निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहेगी। सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात् संपत्ति विरूपण के कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि एमसीसी घोषणा उपरांत सभी नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीज की प्रक्रियाओं के बारे में बताते हुए कहा कि प्रलोभन वाली सामग्रियों पर तत्काल कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने नागरिक सुरक्षा अधिनियम के बारे में भी अवगत कराया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने एमसीसी के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के बारे में बताया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि शासकीय सम्पत्ति, शासकीय कार्यालय से राजनैतिक संबद्धता के सभी विज्ञापन, बैनर, पोस्टर, फ्लैक्सी, दीवार लेखन राजनैतिक व्यक्तियों के फोटो आदि को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थल जैसे बस स्टॉप, सड़क, के पास लगाए गए होर्डिंग, राजनैतिक विज्ञापन, बैनर, पोस्टरों को सम्पत्ति विरूपण के तहत हटाने की कार्यवाही की जाएगी। सभी सरकारी वाहनों का गैर सरकारी उपयोग प्रतिबंधित होगा। सभाओं व रैली आदि के आयोजन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। डीजे, ध्वनि प्रदूषण पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान अन्य मुख्य बिंदुओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, राजस्व एवं पुलिस अधिकारी सहित निर्वाचन संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।