रायपुर में 22 मई को जॉब फेयर का आयोजन, 77 पदों पर होगी भर्ती
रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 22 मई को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सबेरे 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है।
जिला रोजगार विभाग रायपुर के उप संचालक ने बताया कि जॉब फेयर के माध्यम से विनय टेकरजु प्रा०लिमिटेड एवं अपीयर टेक्स एण्ड रजिस्ट्रेशन, रायपुर द्वारा कुल 77 पदों पर बी.ई./बी.टेक (किसी भी ब्रांच में), स्नातक (किसी भी संकाय में), एम.बी.ए. एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती 10 हजार से 40 हजार रुपये प्रतिमाह की दर पर की जानी है। उन्होंने यह भी बताया कि जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।