रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
रांची में बुधवार को हुई आईएनडीआईए के विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को विधायकों की आम सहमति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। हेमंत सोरेन अब 7 जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।