बीजापुर विधानसभा को लेकर जे.सी.सी.जे. जिला उपाध्यक्ष सुनील झड़ी से खास बातचीत, पढ़िए
कोंडागांव @ रूपेंद्र कोर्राम। जिला उपाध्यक्ष सुनील झड़ी का कहना है कि बीजापुर विधानसभा को बड़ी गंभीरता से देख रहे हैं ताकि यहां का कोई भी व्यक्ति या ग्रामीण क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र जो नक्सलीप्रभावित क्षेत्र है वहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रहे हैं। और बीजापुर जिले के अंदर से अंदर गांव में सरकारी योजनाओं को पौंचाने का कार्य कर रही है अभी अगर कहीं पर भी मृत्यु हो जाती है तो वहां पर जनता जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचते हैं और उन्ने ₹3000 रूपेय और एक क्विंटल चावल देते हैं ऐसा अभी तक करीबन करीबन 25 से 30 घरों में यह लोग दे चुके हैं और आगे भी वे करते रहेंगे। और कहीं ना कहीं बीजापुर जिला को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बीजापुर जिले में एक युवा प्रत्याशी को उतरेंगे और सभी का प्रिया होगा और नाम चिन चेहरा होगा ऐसा उनका कहना है।