रायपुर। दंतेवाड़ा अरनपुर नक्सल घटना के 4 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसकी पुष्टि एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की है।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया है कि अरनपुर घटना के बाद आसपास के इलाके में गहराई से सर्चिंग की जा रही है, जिसके तहत आज चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें मुलायजा के लिए पहले जिला अस्पताल भेजा गया है जिसके पश्चात न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें एक नाबालिग भी है पूछताछ के बाद अंरनपुर मामले में बड़े खुलासा होने की संभावना है, वहीं छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया। बरामद की गई आईईडी को जवानों ने नष्ट कर दिया है। दरअसल, जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने जगह-जगह आईईडी प्लांट कर रखा है। अबूझमाड़ के कोडोली फुलमेटा के जंगल में डीआरजी और बीडीएस की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली है। इस दौरान जवानों ने चार किलो का आईईडी बरामद किया और नष्ट किया। नारायणपुर SP पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की। फिलहाल एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है।
वहीं अरनपुर ब्लास्ट मामले में पुलिस को जो बड़ी सफलता हासिल हुई है उससे लगता है कुछ बड़ी कार्यवाही की तैयारी में फोर्स जुट गई है।