जवान (हिन्दी) बॉलीवुड में बनी एक टॉलीवुड फिल्म
जवान = गब्बर + शिवाजी + रावडी राठौर (विक्रम राठौर) + कुछ और साउथ की फिल्में
फिल्म समीक्षा @ सचिन जैन। india में एक dish है जो कभी भी खाई जा सकती है वो है भेल। इतना कुछ होता है भेल में कि किन्ही एक दो स्वाद के सहारे वो अच्छी लग ही जाती है।
अब ये जो जवान नाम की भेल है, इसमें कुछ बहुत ज्यादा है और कुछ बहुत कम।
i am not SRK fan, तो मुझे एक की जगह दो दो देखने पड़े, ये ज्यादा हो गया, music काम था पर बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है। गाने नहीं डालते तो अच्छा होता।
SRK tried to do too many things, double role, मिलना, बिछड़ना, मां का आशीर्वाद, पिता का बदला। zero yaad aa gai mujhe .
सीधी बात ये है कि ये साउथ स्टाइल में बनाई है तो दिमाग मत लगाना ,आतिशयोक्ति अलंकार ज्यादा प्रयोग होता है वहां तो 20 % डिस्काउंट आन action .
मेरी उम्मीद कम थी मूवी से, तो मुझे ठीक ही लगी , नयनतारा और दीपिका अच्छी लगी है। संजय दत्त हैंडसम लगा है और शाहरुख़ से ज्यादा जवान भी।
सबसे ज्यादा निराशा विजय सेतुपति से हुई। काफी repetitive लगा। मास्टर मूवी का कॉपी लगा। He could Have done much better .
मसाला मूवी है, पर मैगी की उम्मीद मत करना। भेल है, एक बार try कर सकते हो।
ps -क्लाइमेक्स तक आते आते मूवी बड़ी लगने लगती है। run टाइम २ घंटे और ४९ मिनिट है।