तराई क्षेत्र में जवा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, कई वाहनों का किया चलान

0 थाना प्रभारी गीतांजली सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

रीवा @ सुभाष मिश्रा। पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन पर एसडीओपी डभौरा विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गीतांजली सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में जवा बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें चार-पहिया, दो पहिया वाहन चालकों को रुकवा कर वाहनों का कागज की जॉच पड़ताल कर हेलमेट न लगाने वाले चालकों की चलानी कार्यवाही की गई।

आपको बता दे कि 13 वाहनों की चलानी कार्यवाही की गई। वहीं थाना प्रभारी ने लोगों को हेलमेट लगाने की समझाइश भी दी तथा चार पहिया वाहनों को रुकवा कर उनकी अंदर की जॉच पड़ताल की गई व सीट बेल्ट लगाने की चालको को समझाइश दी गईं। जिसमें जवा में दर्जनों स्कूली बच्चों को बिना हेलमेट लाइसेंस के छात्रों को रोका गया एवं उनके परिजनों को बुलाकर वाहन उनके सुपुर्द किया गया एवं छात्रों को समझाइश दी गई तथा सड़कों में वाहन खड़ा करने वालों को भी समझाइश दी। वहीं यातयात व्यवस्था को भी ठीक करने का प्रयास थाना प्रभारी द्वारा किया गया, वहीं जवा चौराहे मे ट्रक गड्ढे में फंस जाने से जवा लुक मार्ग रोड़ पर गड्ढा हो गया, जिसमें आने जाने वाले वाहनों को देखकर थाना प्रभारी ने स्वयं रूचि दिखाई और कुछ लोगों की मदद से उसे गड्ढे को भर दिया गया। जिससे कोई दुर्घटना न हो। चेकिंग अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। इस वाहन चेकिंग अभियान में ए एस आई कामता सिंह, एएसआई नन्दू प्रधान, आरक्षक शिवेन्द्र मिश्रा, आरक्षक सूरज सिंह गहरवार, आरक्षक राकेश सिंह भदौरिया सहित जवा पुलिस टीम के कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version