Janjgir Champa : कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं
जनदर्शन में कुल 135 आवेदन हुए प्राप्त, संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश
जांजगीर चांपा। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सोमवार को अपने कलेक्टोरेट कार्यालय कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और आमनागरिक जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख रहे हैं। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
सोमवार को जनदर्शन में जांजगीर के श्री गणेश राम बरेठ द्वारा सेवा पुस्तिका में सुधार कराने, ग्राम केरा निवासी रामफूल मनहर द्वारा आर्थिक सहायता राशि हेतु, विकासखंड नवागढ़ के ग्राम घुठिया निवासी मुंशीदास वैष्णव द्वारा सड़क मरम्मत करवाने, अकलतरा तहसील के ग्राम बम्हनी निवासी उमा डहरिया द्वारा पीएम आवास के तहत योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बनाहील निवासी शिवप्रसाद ओगरे द्वारा ई रिक्शा हेतु, तहसील नवागढ़ के ग्राम धाराशिव निवासी नेतराम सतनामी द्वारा राशन कार्ड में मुखिया के नाम में संशोधन करने, तहसील अकलतरा के ग्राम बिरकोनी निवासी प्रहलाद सिंह द्वारा क्षतिपूर्ति की राशि दिलाने, जांजगीर निवासी रोहिणी तरण द्वारा विधवा पेंशन दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही अन्य आवेदको द्वारा नामांतरण, पट्टा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय करने, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, विधवा पेंशन संबंधी कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए, कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।