Janjgir Champa Breaking ; मालगाड़ी के दर्जनभर डिब्बे बेपटरी होकर तीनों लाइन में बिखरे

जांजगीर चांपा। मुंबई- हावड़ा मेन लाइन पर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। मालगाड़ी के लगभग दर्जनभर डिब्बे पटरी से उतरकर इधर-उधर बिखर गए। यह मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी। तभी अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशन के बीच अकलतरा ईस्ट केबिन के पास इस मालगाड़ी के कई डिब्बों ने पटरी छोड़ दी।

देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे लाइनों में शुमार इस मार्ग पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर अनेक गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। फिलहाल, मार्ग बहाल होने में कितना समय लगेगा, इस हादसे की वजह क्या रही, इसके कारणों की तलाश में रेलवे के अफसर जुट गए हैं। मालगाड़ी दुर्घटना से हावड़ा-मुंबई रूप बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो गया है, तत्काल प्रभाव से भी यदि डीरेल मालगाड़ी के डिब्बों को हटाया जाता है तो भी इस मार्ग को सुचारू रूप से संचालन करने में एक से दो दिनों का वक्त लग सकता है। साथ ही सभी मुख्य ट्रेनों को या तो डायवर्ट किया जायेगा या रद्द किया जा सकता है। यह मार्ग माल ढुलाई के क्षेत्र में भी अर्थव्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है जिसमें कोरबा के कोयले का परिवहन अति महत्वपूर्ण है।

Exit mobile version