महासमुंद @ अमिताभ पॉल। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा कांग्रेस तमाम दल के नेता जनसंपर्क के माध्यम से अंचल के लोगों को साधने में लगे हुए हैं, बसना विधानसभा में भाजपा नेता संपत अग्रवाल क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर लोगों से समर्थन जुटा रहें है, यह यात्रा 349 ग्रामों में भ्रमण कर रही है, आम लोगों की छोटी बड़ी समस्याओं से रूबरू हो रही है तथा समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रही है।
भाजपा का जन आशीर्वाद यात्रा बसना विधानसभा के ग्राम सोनामुंदी, छोटेपटनी, बड़ेढाभा, छोटेढाभा, दुधीपाली में पहुंची, जहां ग्रामीणों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का हर्ष उल्लास के साथ भव्य स्वागत किया, और अपना समर्थन दिया, भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने ग्राम के देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की विकास एवं खुशहाली की कामना करते छोटे-छोटे बच्चों का, बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों, वरिष्ठजनों, ग्राम प्रमुखों, प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया तथा ग्रामवासियों की समस्याओं व सुझाव पर मंथन किया गया।