आईटीबीपी ने ध्वस्तर किया नक्सली स्मारक

कोंडागांव। सरकार के नक्सल मुक्त अभियान के तहत आईटीबपी की 53वीं वाहिनी ने ‘माड’ इलाके में अपनी सीओबी कस्तूयरमेटा (छ.ग.) में स्थापित की है। इस इलाके में नक्सलियों की कार्रवाई को रोकने, उनमें भय पैदा करने तथा स्थानीय अबादी में सरकार व सुरक्षा बलों के प्रति सौहार्द व विश्वास की भावना जागृत करने के लिए कस्तूथरमेटा सी.ओ.बी. से एक एरिया डोमिनेशन पेट्रोल संचालित की गई।

पेट्रोलिंग पार्टी सीओबी से लगभग 4-5 किमी. आगे गई तब पार्टी ने ईकपाड इलाके में एक प्राइमरी स्कूूल के सामने नक्सलियों द्वारा बनाए गए नक्सली स्मारक को देखा। पार्टी कमांडर द्वारा इस संबंध में अपने उच्च  कमांडरों को अवगत कराया और आदेश मिलने पर आईटीबीपी की पेट्रोलिंग पार्टी ने उस नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर नक्सरलियों को कड़ा संदेश दिया। साथ ही इलाके में निवास करने वाली जनता के मन में भी सुरक्षा बलों के प्रति विश्वाीस व सुरक्षा की भावना जगाने का भी प्रयास किया है।

Exit mobile version