ग्राम पंचायत के तर्ज पर चल रहा है और भाजपा अभिनंदन समारोह मना रहे : अमितेश शुक्ल
10 सूत्रीय मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया नगर पंचायत का घेराव
गरियाबंद। एक माह से बंद पेयजल व्यवस्था नहीं सुधारने और गरीबों को पीएम आवास से वंचित करने सहित अन्य 10 समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी एवं सैकड़ों नगरवासी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नगर पंचायत कोपरा का घेराव किया। नगर के गांधी मैदान में आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल भी शामिल हुए।
धरना प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार कोपरा में अभिनंदन समारोह मना रही है इधर नगर में व्याप्त समस्या से जनता हलाकान हो रहा है। नगर पंचायत का सिस्टम आज भी ग्राम पंचायत की तर्ज पर चल रहा है। नगर पंचायत के सेटप में नया पानी टैंकर अग्नि शमन वाहन एम्बुलेंस कचरा प्रबंधन कचरा वाहन के अलावा इंजीनियर लेखापाल सहित और भी व्यवसाय होनी चाहिए थी पर नगर पंचायत कोपरा में ऐसा कुछ भी नहीं है।
विधायक ने कहा कि कोपरा की जनता कई सालों से अपने कच्चे मकान में रह रहे उन्हें सरकार पक्का मकान देने के बजाय उनसे पट्टा मांग रहे हैं। इसे कदाचित माफ़ नहीं किया जा सकता। आवास योजना के लिए हितग्राहियों से जमीन का पट्टा मांग कर भाजपा ने गरीबों का बहुत बड़ा मजाक उड़ाया है। जबकि नगर के अधिकांश गरीब परिवार के पास जमीन का पट्टा भी नहीं है। और ये लोग सालों से कच्चा मकान बनाकर रह रहे हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि नगर पंचायत कोपरा में स्कूली बच्चों से आय जाति निवास प्रमाण पत्र दस्तावेज में दस्तख़त करने के एवज में अवैध रूप से टैक्स ले रहे हैं। जिसके चलते पालकों में भारी रोष व्याप्त है। देश के भविष्य स्कूली बच्चों के जाति निवास प्रमाण पत्र नहीं बनने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन मुद्दों को लेकर नगरवासी एवं कांग्रेस कमेटी कोपरा के द्वारा नगर पंचायत का घेराव किया गया। नगर पंचायत कोपरा में रहवासीयों को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा हैं। नगर में 01 माह से भी अधिक समय से मुख्य टंकी से पेयजल सप्लाई बंद है। नगर के हर चौक चौराहा एवं मुख्य सड़क में आवारा मवेशियों का जमवाड़ा रहता हैं। जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। नगर के गलियों एवं नालियों का सफाई का काम ठप्प है। नगर के कई वार्डो में वर्षा जल का उचित निकासी व्यवस्था नहीं हो रहा है। वार्ड क्रमांक 14-15 के वार्डवासी पीडित है।
प्रधान मंत्री आवास योजना के पूर्व के सूचि को अभी आबंटन नहीं हुआ है और नये सीरे से आवेदन मंगाया जा रहा है। जिसमें निर्धन भूमिहीन लोगो को आवासी पट्टा के अभाव में वंचित होना पड़ रहा है। नगर के जरूरत एवं पात्र हितग्राही को तत्काल आवास स्वीकृत करने मांग किया गया। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत कोपरा के अधुरे निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने नगर पंचायत कोई रूची नही ले जा रहा है। जबकी कलेक्टर गरियाबंद द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है।
इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्य भावसिंह साहू ठाकुर, ओंकार सिंह, हाफिज खान, बेदराम साहू, अवध सिन्हा, ठाकुर राम साहू, योगेश साहू, गोरेलाल सिन्हा, राजेश यादव, रिकेश साहू, योगेश्वरी साहू, संध्या ठाकुर, मालती साहू, डॉक्टर रमेश साहू, शंकर पुरेना, किशोर यादव, श्रवण साहू, संतू राम साहू, नंदू साहू, खूबचंद साहू, नेमीचंद साहू, नरेश नवरेंगे, मोती साहू, खोरबाहरा साहू, कमल नारायण साहू, सिया राम साहू, भगत साहू, गौकरण तारक, केवरा बाई, नारायण लाल साहू, रमेश सिन्हा, गिरधारी साहू, पन्ना लाल साहू, द्वारिका सिन्हा, शिवम सिन्हा, अनिरुद्ध साहू, शिव कुमार तारक, केजू राम साहू, भानु प्रताप साहू डोमेश्वर यादव, पुरण लाल साहू, श्यामू तारक, संतू ध्रुव, हिरामन साहू, मंशा सोनवानी, पन्ना लाल साहू, रिखी मार्कण्डे, रामलाल तारक, नंदराज बंशे मौजूद रहे।