सीरिया में इस्राइली हमले, हिजबुल्ला कमांडर समेत नौ की मौत

यरुशलम। इस्राइल और हमास के बीच जंग जारी हैं। वहीं, इस युद्ध की लपटें लेबनान और ईरान तक पहुंच चुकी हैं। इस बीच, एक बार फिर हमले तेज हो गए हैं। इस्राइल द्वारा गाजा और लेबनान में हमले किए जाने से कई लोग मारे गए हैं। वहीं, इस्राइल को अमेरिकी सहायता की समय सीमा का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, इस्राइल के मुख्य सैन्य समर्थक संयुक्त राज्य अमेरिका ने 15 अक्तूबर को चेतावनी दी थी कि वह अपनी अरबों डॉलर की सहायता राशि में से कुछ रोक सकता है, जब तक कि इस्राइल 30 दिनों के भीतर गाजा पट्टी में सहायता वितरण में सुधार नहीं करता – यह समय सीमा बुधवार को समाप्त हो रही है।

बचावकर्मियों और अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस्राइलके हवाई हमलों में लेबनान और गाजा में दर्जनों लोग मारे गए। युद्ध निगरानीकर्ता ने बताया कि सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिण में एक और हमले में हिजबुल्ला कमांडर सहित नौ लोग मारे गए। वहीं, गाजा पट्टी में बचावकर्मियों ने बताया कि क्षेत्र के उत्तर में इस्राइली हमलों में मारे गए 30 लोगों में 13 बच्चे भी शामिल हैं।

गाजा में यहां हुए हमले

गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि पहला हमला जबालिया में एक घर पर हुआ, जिसमें 13 बच्चों सहित कम से कम 25 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए। रिश्तेदार अब्दुल्ला अल-नज्जर ने बताया कि सुबह करीब छह बजे अलौश परिवार के घर में बहुत बड़ा विस्फोट हुआ। जब हम यहां पहुंचे तो सभी शव क्षत-विक्षत हो चुके थे। वहीं, दूसरा हमला गाजा शहर के सबरा इलाके में हुआ, जहां पांच लोग मारे गए।

छह अक्तूबर से तेज हुए हमले

पहले से ही तबाह उत्तरी गाजा में हमास को फिर से संगठित होने से रोकने की कसम खाते हुए, इस्राइल ने छह अक्तूबर को एक बड़ा हवाई और जमीनी हमला शुरू किया। जबलिया हमले के बाद, इस्राइली सेना ने कहा कि उसने उन बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया, जिसमें आतंकवादी काम कर रहे थे और सैनिकों के लिए खतरा पैदा कर रहे थे।

लेबनान में मारे गए 23 लोग

लेबनान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बेरूत के उत्तर में अलमत गांव पर इस्राइली हमले में सात बच्चों सहित 23 लोग मारे गए।हिजबुल्ला के सदस्य राएड बेरो ने कहा, ‘मलबे के नीचे केवल बच्चे, बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं हैं।’ बेरो ने इस्राइल के इन आरोपों का खंडन किया कि नागरिकों के बीच हिजबुल्ला के सदस्य और हथियार छिपे हुए थे।

 

Exit mobile version