आईएसबीएम. विश्वविद्यालय में दक्षिण भारतीय वेशभूषा थीम पर किया गया विदाई समारोह
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। जिले के दुरस्त वन क्षेत्र में स्थित आई. एस.बी.एम. विश्वविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने दक्षिण भारतीय वेशभूषा के साथ इस विदाई समारोह में भाग लिया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजा के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.पी. भोल सर ने बच्चो को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने एवं अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अकादमिक अधिष्ठाता डॉ. एन. कुमार स्वामी ने बच्चो के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में कनिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों एवं खेलो का आयोजन किया गया एवं उपहार दे कर विदाई दी।विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम वर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रस्तुत किया एवं सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापक, सहायक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।