सिंचाई पंप कनेक्शन से छाई किसानों के चेहरे में मुस्कान, फसल सिंचाई की चिंता से मिली मुक्ति
गरियाबंद। जिले के गरियाबंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सढ़ौली में 7 किसान सिंचाई पंप के लिए विद्युत कनेक्शन मिलने से फसल सिंचाई की चिंता से मुक्त हो गये है। पहले ये किसान सिंचाई के लिए परेशान रहते थे। उन्हें फसल के सूखने या कम पैदावार की चिंता सताती थी। पर अब स्थाई पंप कनेक्शन से सिंचाई की सुविधा में बढ़ोत्तरी हुई है। अब ये कृषकगण खरीफ के साथ साथ रबी फसल की पैदावार ले सकेगें।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा किसानों की सहायता के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासन की योजनाओं का लाभ दिलाते हुए विद्युत विभाग द्वारा स्थायी सिंचाई पंप कनेक्शन के लिए विद्युत लाईन विस्तार कार्य पूर्ण करते हुए विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया है। जिससे किसान सिंचाई से संबंधित चिंता से मुक्त होकर खेती-किसानी का काम कर रहे है। शासन की सुविधाओं के तहत कनेक्शन मिल जाने से किसानों ने खुशी जताते हुए शासन-प्रशासन का आभार जताया है।
कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल गरियाबंद ने बताया कि ग्राम सढ़ौली के 07 किसान अशवन राम हल्बा, मिथलेश चौधरी, मोहनलाल हल्बा, लीलाराम शांडिल्य, बेनुराम हल्बा, उत्तम हल्बा व गीतारानी धु्रव द्वारा स्थाई सिंचाई पंप कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था। जिस पर स्वीकृति पश्चात् कार्यादेश जारी किया गया। तत्पश्चात लाईन विस्तार कार्य पूर्ण करते हुये किसानों को विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया है।
उक्त उपभोक्ताओं को प्रति कृषक 1 लाख रुपए छूट प्रदान करते हुये उन्हें 7 लाख रुपए छूट तथा 3 लाख 14 हजार 539 रुपए की अतिरिक्त छूट (सेविंग राशि) प्रदान की गई। उक्त कृषक समूह के किसान मिथलेश चौधरी ने बताया कि पहले उन्हें पानी के लिए दिक्कत हो रही थी, अब उन्हें सिंचाई हेतु बहुत ही सुविधा प्राप्त हो रही है। उन्होने कहा कि अब वे दोनों फसल लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार पायेगें। इसके लिये उन्होने छत्तीसगढ़ शासन और विद्युत कंपनी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है। लीलाराम शांडिल्य ने भी छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।