माँ तारणी राइस मिल में अनियमितता, 16,700 क्विंटल धान-चावल जप्त
बेमेतरा। जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा जिले की राइस मिलों में निरीक्षण अभियान के तहत आज माँ तारणी राइस मिल, ग्राम ढोलिया की जांच की गई। जांच के दौरान राइस मिल में भारी अनियमितताएं पाई गईं।
भौतिक सत्यापन के दौरान मिल में 1699.15 क्विंटल धान का स्टॉक कम पाया गया, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। इस अनियमितता के चलते मिल में मौजूद 14,960 क्विंटल धान और 1,740 क्विंटल चावल को जप्त कर लिया गया।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में संबंधित राइस मिल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण अभियान का उद्देश्य धान संग्रहण और वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, ताकि किसानों और उपभोक्ताओं के हित सुरक्षित रह सकें।
इस तरह की कार्रवाई से जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि धान-चावल की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।