खेल/मनोरंजन
आईपीएल : सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराकर 4 विकेट से की जीत दर्ज
हैदराबाद। आईपीएल 2024 के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिली। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का स्कोर बनाया था।
इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन अभिषेक शर्मा 66 और हेनरिक क्लासेन की 42 रनों की पारी के दम पर टीम ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया। हैदराबाद की टीम का ये आईपीएल के 17वें सीजन में आखिरी लीग मुकाबला था और वह पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर चुकी है।