राजनांदगांव @ रवि दुबे । इंडियन प्रीमियम लीग आईपीएल क्रिकेट जो सटोरियों के लिए सट्टा लगाने के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता। बड़ी मात्रा में क्रिकेट मैच में सटोरियों द्वारा हार जीत में सट्टा लगाया जाता है। ऐसे ही सट्टा लगाते हुए 1 सटोरियों को थाना प्रभारी डोंगरगढ़ एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। जिससे अन्य आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले सटोरियों पर लगाम लगने की आशंका है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवारीपारा, डोंगरगढ़ के 29 वर्षीय बलदीप सिंह उर्फ कैप्टन पिता स्व कुलबीर सिंह भाटिया पर पुलिस टीम द्वारा आई.पी.एल.किक्रेट मैच गुजरात विरूध्द कलकत्ता किक्रेट मैच पर ऑन लाईन जुआ खेलाने की सूचना पर 29 अप्रैल के शाम 05 बजे नया बस स्टैण्ड डोगरगढ़ सामने रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में आरोपी बलदीप सिंह उर्फ कैप्टन को मोबाईल फोन CREX APP में ऑन लाईन आई.पी.एल. मैच पर दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 1 नग वन प्लस मोबाईल, 10 नग सट्टा पट्टी, 1 नग डाट पेन, नगदी 15000 रुपए को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना डोंगरगढ में अपराध क्रमांक 235/2023 धारा 4 क जुआ एक्ट एवं छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 7 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय डोंगरगढ़ में पेश किया जा रहा है।