स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने 5वीं बार खिताब पर कब्ज़ा किया ।
अहमदाबाद में पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। गुजरात के एस सुदर्शन ने 96, गिल ने 39, साहा ने 54 और हार्दिक ने 21 रन बनाए। मैच के दौरान बारिश होने के कारण चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला। जिसे चेन्नई ने 15 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। जडेजा ने विजयी चौका लगाया.