मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग-16 में शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से पराजित कर दिया। मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर लखनऊ की टीम को बेटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए। काइल मेयर्स और कप्तान केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। इस स्कोर पर राहुल 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद काइल मेयर्स और आयुष बडोनी ने दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। मेयर्स 54 रन बनाकर आउट हुए।
तीसरे विकेट के लिए मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और 47 बॉल पर 89 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। स्टोइनिस के 72 रन, बडोनी के 43 और निकोलस पूरन के 45 रन की मदद से लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए। पंजाब की तरफ से कगिसो रबाडा ने दो, अर्शदीप, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट हासिल किया ।
258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत ख़राब रही। पंजाब के कप्तान शिखर धवन एक रन बनाकर आउट हुए। अथर्व तायड़े ने 66 रन सिकंदर रजा ने 36, जितेश शर्मा ने 24 और लियाम लिविंगस्टोन ने 23 रन का योगदान दिया। पंजाब की पूरी टीम 201 रनों पर आल आउट हो गई और टीम को 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के यश ठाकुर को चार विकेट मिले । नवीन उल हक ने तीन और रवि बिश्नोई ने दो विकेट हासिल किए ।